Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein | नए साल की बधाई शायरी

Photo of author

By Abhishek Patel

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein: देखते ही देखते कब यह साल भी चला गया और पता भी नहीं चला। अब समय आ गया है 2023 को धन्यवाद और 2024 का स्वागत करने का। तो तैयार हो जाइये Naye Saal Ki Badhai Shayari के लिए जो आपको इस पृष्ठ पर मिलने वाली है। इसके साल आपको Happy New Year Hindi Status भी प्राप्त होंगे आखिर आपने अपने सोशल प्रोफाइल्स पर भी स्टेटस अपडेट करना है। 2024 का साल आप सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आये, इसी के साथ शुरू करते हैं नए साल की शायरियां।

वैसे तो नए साल को सेलिब्रेट करने के काफी तरीके होते हैं लेकिन सबसे पहले लोग अपने करीबियों को नए साल की बधाई भेजना पसंद करते हैं। तो नए साल के दिन सुबह उठ कर जो एक काम आपको करना चाहिए वो यह है की सभी को नववर्ष की बधाई दें और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इसके लिए आप चाहें तो नीचे दी गयी शायरियों का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein

हर साल आता है, हर साल जाता है

इस नए साल में आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

2024 का नया साल मुबारक हो। 🎇

 

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे

रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे

नया साल 2023 मुबारक हो

 

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर

सफलता और खुशियां मिले भरपूर

पूरी हो आपकी सारी आशाएं

नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

Happy New Year 2024

 

 

Leave a Comment